बद से बदतर! अब तो पार्ट टाइम बॉलर को भी नहीं खेल पा रहे हैं Rohit Sharma; देखें VIDEO (Rohit Sharma)
Rohit Sharma Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आलम ये है कि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक दो टेस्ट की तीन पारियों में सिर्फ 19 रन ही बना पाए हैं। इसी बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर इंडियन फैंस तो अपना सिर ही पकड़ लेंगे।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए पार्ट टाइम बॉलर देवदत्त पडिक्कल के सामने संघर्ष करते दिखे हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। रोहित अब नेट्स में वो भी पार्ट टाइम बॉलर के सामने संघर्ष कर रहे हैं जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो। यही वजह है सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस रोहित की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
बद से बदतर हो गई हिटमैन की फॉर्म