बेंगलुरू, 30 जुलाई (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज सेरल इरवी (117) और जुबेर हमजा (नाबाद 104) के बेहतरीन शतकों ने दणिक्ष अफ्रीका-ए को यहां के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के पहले दिन सोमवार को बोर्ड अध्यक्ष एकदाश के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला दिया। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका-ए ने दो विकेट के नुकसान पर 389 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। स्टम्प्स तक हमजा के साथ रैसी वान डर डुसैन (35 रन) खेल रहे थे।
हमजा और इरवी के अलावा कप्तान खाया जोंडो ने 67 रन और पीटर मिलन ने 51 रनों की पारियां खेलीं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पीटर ने इरवी के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 161 रन जोड़े। पीटर की पारी का अंत जलज सक्सेना ने किया। पीटर ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना किया जिसमें सात चौके शामिल हैं।