Advertisement
Advertisement
Advertisement

आखिरी गेंद पर वोरसेस्टरशर को हराकर एसेक्स पहली बार बनी T20 ब्लास्ट चैंपियन,ये बना जीत का हीरो

22 सितंबर,नई दिल्ली। कप्तान साइमन हार्मर की शानदार गेंदबाजी और आखिरी दो गेंद पर मारे गए दौ चौकों की मदद से एसेक्स ने एजबेस्टन में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2019 के फाइनल मुकाबले में वोरसेस्टरशर को 4 विकेट से हरा दिया।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 22, 2019 • 15:47 PM
Essex Cricket Team
Essex Cricket Team (Twitter)
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए वोरसेस्टरशर ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। मोइन अली ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, वहीं रिकी वेसल्स ने 31 रन की पारी खेली। 

कप्तान हार्मर ने एसेक्स के लिए सिर्फ 16 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं डेनिलय लॉरेंस-रवि बोपारा ने 2-2 और कैमरुन डेलपोर्ट ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसेक्स की हालत एक समय खराब थी और 5 विकेट सिर्फ 82 रन पर गिर गए। इसके बाद रवि बोपारा ने 22 गेंदों में 36 रन की पारी खेलकर टीम की नैया पार लगाई। उनके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज टॉम वेस्टले ने भी 36 रन की पारी खेली।

Trending


एसेक्स को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, लेकिन 4 गेंद पर 6 रन ही बन सके। जिसके बाद कप्तान हार्मर ने आखिरी 2 गेंद पर दो चौके मार टीम को जीत दिलाई है। हार्मर ने 7 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। 

हार्मर को गेंद के बाद बल्ले से अहम योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 



Cricket Scorecard

Advertisement