ENG vs PAK: पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे मोहम्मद हफीज ने कहा,हमें यकीन था हम जीतेंगे
नॉटिंघम, 4 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से मात दे उलटफेर करने वाली पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा है कि पहले मैच में वेस्टइंडीज से...
![ICC Cricket World Cup 2019 Mohammad Hafeez](https://img.cricketnmore.com/brand-logo/default-image-480x270.jpg)
नॉटिंघम, 4 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से मात दे उलटफेर करने वाली पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा है कि पहले मैच में वेस्टइंडीज से मिली करारी हार के बाद भी टीम के हर खिलाड़ी को विश्वास था कि वह जीत सकते हैं।
पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 105 रन ही बनाने दिए थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर टांगा।
Trending
हफीज ने इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 62 गेंदें खेली जिन पर आठ चौके और दो छक्के मारे। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।