Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवराज सिंह ने सचिन-कोहली में से एक को चुनने को कहा, जसप्रीत बुमराह ने दिया ये जवाब 

मुंबई, 27 अप्रैल| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि जब मैच को टीम के पक्ष में खत्म करने की बात आती है तो महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह समान स्तर पर हैं और इसी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 27, 2020 • 18:02 PM
Yuvraj Singh and Jasprit Bumrah
Yuvraj Singh and Jasprit Bumrah (Twitter)
Advertisement

मुंबई, 27 अप्रैल| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि जब मैच को टीम के पक्ष में खत्म करने की बात आती है तो महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह समान स्तर पर हैं और इसी कारण इन दोनों में से किसी एक को चुनना वैसा ही है जैसे माता-पिता में से किसी एक को चुनना। 

बुमराह ने युवराज से इंस्टाग्राम पर बातचीत पर कहा, "मैं किसी एक को चुन नहीं सकता। युवराज और धोनी में से किसी को चुनना वैसे ही है जैसे माता-पिता में किसी एक को चुनना है। मैंने आप दोनों को भारत को कई मैच जिताते हुए देखा है। इसलिए यह काफी मुश्किल सवाल है।"

Trending


युवराज ने रविवार शाम को किए गए इस चैट सेशन में बुमराह से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से किसी एक को चुनने को कहा तो बुमराह इस सवाल पर भी बचाव की मुद्रा में दिखे। पहले तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस सवाल का जवाब देने के लिए कोई अनुभव नहीं है। लेकिन काफी जिद करने के बाद बुमराह ने कहा, "हर कोई सचिन पाजी का प्रशंसक है, इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा।"

युवराज ने बुमराह से पूछा कि रविचंद्र अश्विन और हरभजन सिंह में से बेहतर कौन है? इस पर बुमराह ने कहा, "मैं अश्विन के साथ खेला हूं लेकिन मैंने हरभजन को बचपन से देखा है और उनके साथ खेला भी हूं। इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement