Advertisement

'जब ग्रेग चैपल कोच थे तब मैंने सौरव गांगुली का बचाव किया था'

कीर्ति आजाद का मानना है कि सौरव गांगुली को इस मामले को बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था और विराट कोहली को पहले ही इस बारे में बात देना चाहिए था।

Advertisement
Cricket Image for Ex Selector Kirti Azad Says Sourav Ganguly Should Have Handled Virat Kohli Episode
Cricket Image for Ex Selector Kirti Azad Says Sourav Ganguly Should Have Handled Virat Kohli Episode (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 22, 2021 • 01:29 PM

विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दरम्यान चल रही उठा-पटक के बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद का रिएक्शन आया है। कीर्ति आजाद का मानना है कि सौरव गांगुली को इस मामले को बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था और विराट कोहली को पहले ही इस बारे में बात देना चाहिए था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 22, 2021 • 01:29 PM

न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान कीर्ति आजाद ने कहा, 'सौरव गांगुली को खुद के अनुभव से सीखना चाहिए था। मुझे याद है जब ग्रेग चैपल कोच थे तब मैंने गांगुली का बचाव किया था क्योंकि उन्हें कप्तानी से हटाया गया था। गांगुली को खुद के साथ हुई चीजों से सीखना चाहिए था और इस बारे में विराट कोहली को काफी पहले बता देना चाहिए था।'

Trending

कीर्ति आजाद ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि कैसे बिशन सिंह बेदी को टीम से बाहर किया गया था। सुनील गावस्कर को टीम से निकाला गया था। वेंकटराघवन तो फ्लॉइट में थे और जब वो उतरे तो उन्हें कप्तानी से हटाया जा चुका था। ऐसे में गांगुली को खुद के एक्सपीरियंस से सीख लेनी चाहिए थी कि उनके साथ कैसा सलूक हुआ था।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'जब मैंने टी20 कप्‍तानी छोड़ने के बारे में बीसीसीआई को बताया तब उन लोगों ने इसे तुरंत स्‍वीकार किया। मुझे कभी टी20 कप्‍तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा।' विराट कोहली के इस बयान से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, 'वो नहीं चाहते थे कि विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ें और उन्होंने खुद इस बारे में कोहली से बातचीच भी की थी लेकिन वो नहीं माने।' 

Advertisement

Advertisement