क्रिस गेल इमेज ()
जनवरी 24, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल की फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मालिक विजय माल्या के शानदार बंगले में पांच दिन व्यतित करने का मौका मिला था। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन: आई डोंट लाइक क्रिकेट, आई लव इट में किया है’। जब शाहरूख से मिलने के लिए पठान ब्रदर्स को करना पड़ा घंटों इंतजार
गौरतलब है कि आईपीएल में आरबीसी के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने विजय माल्या के आलीशान बंगले के बारे में सुना। दो मैचों के बीच पांच दिन का समय था ऐसे में उन्होंने तय किया कि टीम के मालिक विजय माल्या के बंगले में क्यों न वक्त बिताया जाया।