इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से जुड़ी एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, DC को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ रविवार, 18 मई को अपने होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है जिससे पहले उनकी टीम में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि टीम के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्टार बैटर ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल 2025 के लिए वापस भारत लौट चुके हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खेमे को भी जॉइन कर लिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने ये भी साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और साउथ अफ्रीकी बैटर डोनोवन फरेरा ने सीजन के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध होने से मना कर दिया है जिस फैसला का फ्रेंचाइजी सम्मान सकती है।