WATCH: रांची टेस्ट में दिखा गजब नजारा, विराट कोहली के खिलाफ टॉस के लिए आए SA के 2 कप्तान
19 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का...
कप्तान कोहली ने जब सिक्का उछाला तो डु प्लेसिस शांत रहे और उनकी जगह बावुमा ने हेड्स मांगा। लेकिन बावुमा भी साउथ अफ्रीका की टीम की किस्मत नहीं बदल पाए और सिक्का टीम इंडिया के पक्ष में गिरा।
बता दें कि इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम एक भी बार टॉस नहीं जीत पाई। वहीं एशिया में साउथ अफ्रीका की टीम लगातार 10वीं बार टॉस हारी है।
Trending
गौरतलब है कि टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
Virat Kohli called it a no-brainer to bat first at the Toss #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/3V4fKvcVWr
— BCCI (@BCCI) October 19, 2019