आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का शानदार फॉर्म जारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने जमकर चौके-छक्के बरसाए और अंत तक नाबाद रहते हुए 46 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान फाफ के बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले लेकिन इन 5 छक्कों में से एक छक्का ऐसा भी था जो इस सीजन का सबसे लंबा छक्का था।
फाफ के बल्ले से ये निकला छक्का 115 मीटर दूर जाकर गिरा और गेंद भी स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। फाफ के बल्ले से ये छक्का आरसीबी की पारी के 15वें ओवर में देखने को मिला जब चौथी गेंद पर फाफ ने बैकफुट पर जाकर गेंद को 116 मीटर दूर भेज दिया। फाफ का ये छक्का देखकर दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मेक्सवेल भी दंग रह गए और उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस छक्के के अलावा भी बिश्नोई को इस ओवर में छक्के पड़े जिसके चलते उनका ये ओवर 20 रन दे गया। वहीं, फाफ के अलावा इस मुकाबले में मैक्सवेल ने भी सिर्फ 29 गेंदों में 59 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को 212 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मैक्सवेल ने भी अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए।
#RCBvsLSG
— kiran_ (@kiran2k1_) April 10, 2023
patting#FafDuPlessis #ViratKohli#RCBvsLSG
That 115meters six pic.twitter.com/SXoKTgLdQj