Advertisement
Advertisement
Advertisement

DRS मुद्दे पर ICC द्वारा कार्रवाई न करने डु प्लेसिस ने जताई हैरानी, कहां दोनों टीमें हैं ऐसी

डुनेडिन, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरू टेस्ट मैच के दौरान खड़े हुए निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के विवाद पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर हैरानी जताई है।  वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट

Advertisement
Faf du Plessis surprised after ICC let off Steve Smith in DRS controversy
Faf du Plessis surprised after ICC let off Steve Smith in DRS controversy ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 12, 2017 • 01:53 PM

डुनेडिन, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरू टेस्ट मैच के दौरान खड़े हुए निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के विवाद पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर हैरानी जताई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 12, 2017 • 01:53 PM

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेसिस को हैरानी इस बात पर अधिक हुई है कि इस मुद्दे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के तहत न तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और न ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर जुर्माना लगाया गया। 

Trending

प्लेसि ने कहा, "मै हैरान हूं कि इस घटना के बाद किसी पर भी जुर्माना नहीं लगाया गया। आईसीसी की ओर से मिली प्रतिक्रिया अलग थी।"

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा, "हमारा और न्यूजीलैंड टीम के क्रिकेट खेलने का तरीका एक जैसा है। हम मैदान पर एक दूसरे का सम्मान करते हैं। अगर आप भारत या ऑस्ट्रेलियाई जैसी टीमों के साथ खेलते हैं, तो ऐसी घटना होना आम बात है।"

उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान स्मिथ, उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए, लेकिन सीधे पवेलियन लौटने या डीआरएस की मांग करने की बजाय स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से संकेत मांगते नजर आए।

मैदान पर मौजूद अंपायर निजेल लोंग ने स्मिथ को ऐसा करने से रोका भी। इस बीच कोहली और स्मिथ के बीच वाकये को लेकर कहासुनी भी हो गई।

ऑस्ट्रेलिया यह मैच भारत के हाथों 75 रन से हारा। मैच के बाद स्मिथ ने घटना को 'दिमाग से उतर जाना' कहकर अपना बचाव किया, लेकिन कोहली ने स्मिथ के बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लगातार तीन बार ऐसा किया।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

PHOTOS: BCCI अवॉर्ड्स में लगा टीम इंडिया के सितारों का जमघट, जानें किसको मिला कौन सा अवॉर्ड

Advertisement

TAGS
Advertisement