Faf du Plessis surprised after ICC let off Steve Smith in DRS controversy ()
डुनेडिन, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरू टेस्ट मैच के दौरान खड़े हुए निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के विवाद पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर हैरानी जताई है।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेसिस को हैरानी इस बात पर अधिक हुई है कि इस मुद्दे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के तहत न तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और न ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर जुर्माना लगाया गया।
प्लेसि ने कहा, "मै हैरान हूं कि इस घटना के बाद किसी पर भी जुर्माना नहीं लगाया गया। आईसीसी की ओर से मिली प्रतिक्रिया अलग थी।"