Ravinder Dandiwal (Twitter)
चंडीगढ़, 17 जुलाई| हाल ही में चंडीगढ़ में फर्जी श्रीलंका टी-20 लीग का मैच आयोजित करने के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी रवींद्र डांडीवाल को शुक्रवार को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत मिल गई। डांडीवाल और दो अन्य को एक दिन पहले ही पंजाब की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था। डांडीवाल कथित तौर पर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस मैच फिक्सिंग में आरोपी हैं।
उनके वकील आर.एस. सराव ने मोहाली जिले के खार में न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकिता गुप्ता की अदालत में एक याचिका दाखिल कर जमानत हासिल की, जिसमें कहा गया था कि न तो एफआईआर में डांडीवाल का नाम है और न ही पुलिस ने उनके पास से किसी तरह के सबूत बरामद किए हैं।
डांडीवाल के वकील ने साथ ही कहा कि इस मामले में डांडीवाल के खिलाफ सीधे तौर पर कोई शिकायत नहीं है।