बांग्लादेश में चल रही अराजकता के बीच प्रदर्शनकारियों ने कई क्रिकेटर्स को भी निशाना बनाया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के नरैल स्थित घर में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी। जबकि लिटन दास के घर को भी आग के हवाले किए जाने की खबरें आईं। वहीं, शाकिब अल हसन बांग्लादेश की परिस्थितियों से दूर कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग खेल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें फैंस से नफ़रत मिल रही है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कनाडा में ग्लोबल टी-20 देखने आए कुछ फैंस शाकिब अल हसन को गालियां दे रहे हैं और उनसे बांग्लादेश के संकट पर सवाल पूछ रहे हैं। शेख हसीना वाजेद की अगुआई वाली नेशनल असेंबली के लिए चुने गए 37 वर्षीय शाकिब की अपने देश में अशांति पर ध्यान न देने के लिए आलोचना की गई है।
घटना पर बात करते हुए, बीसीबी के अध्यक्ष मोहम्मद जलाल यूनुस ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “मैंने वीडियो नहीं देखा है, इसलिए मेरे लिए टिप्पणी करना सही नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने जो किया वो निश्चित रूप से सही नहीं था। हर किसी का अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान होता है और शाकिब के योगदान पर सवाल उठाना उचित नहीं था।"