भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली टी-20 और टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं और अब उनकी निगाहें सिर्फ 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर हैं जिसके चलते उन्होंने अभी तक वनडे फॉर्मैट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस घबराए हुए हैं और उनका कहना है कि शायद विराट वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं।
36 वर्षीय विराट कोहली की इस ताज़ा तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की लंदन में शशि पटेल नाम के एक व्यक्ति के साथ तस्वीर ली गई। हालांकि, इस व्यक्ति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन विराट की दाढ़ी ने सबका ध्यान जरूर खींच लिया।
कोहली की दाढ़ी इस तस्वीर में काफ़ी सफेद नजर आ रही है और लगभग एक महीने पहले यानि 10 जुलाई को युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विराट कोहली बिल्कुल अलग नजर आए थे। इस कार्यक्रम के दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अपने फ़ैसले के बारे में बताते हुए दाढ़ी के रंग को लेकर मज़ाक किया था।