Advertisement

अपने करियर के आखिरी पड़ाव में क्या धोनी रखेंगे लंबे बाल, फैन्स के लिए खुशखबरी

2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी ने अपने वनडे करियर का 300वां वनडे मैच खेलकर भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख दिया। धोनी ना सिर्फ बतौर खिलाड़ी हर मैच में धमाल मचा रहे हैं बल्कि फिटनेस लेवल पर भी

Advertisement
धोनी
धोनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2017 • 02:12 PM

2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी ने अपने वनडे करियर का 300वां वनडे मैच खेलकर भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख दिया। धोनी ना सिर्फ बतौर खिलाड़ी हर मैच में धमाल मचा रहे हैं बल्कि फिटनेस लेवल पर भी काफी आगे दिखाई पड़ते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2017 • 02:12 PM

धोनी इस समय शानदार फॉर्म में हैं। धोनी की बल्लेबाजी हमेशा खास रहती है। फैन्स धोनी की हर स्टाइल को कॉपी करने से पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में अब जब धोनी अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं तो सभी फैन्स चाह रहे हैं कि धोनी एक बार फिर अपने पुराने स्टाइल में नजर आए।   क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

Trending

आपको बता दें कि जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तो लंबे बालों में दिखाई दिए थे। लंबे बालों वाले धोनी अपने शुरूआती दिनों में काफी स्टाइलिश नजर आते थे। यहां तक की पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी धोनी के लंबे बालों पर कहा था कि आप अपने इस लंबे बाल को मत काटे।

हालांकि बाद में धोनी ने लंबो बालों से तौबा कर लिया था। ऐसे में अब जब धोनी आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं तो फैन्स चाह रहे हैं कि धोनी फिर से अपने वहीं अंदाज में नजर आए जिस अंदाज में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज किया था।  हालांकि धोनी ने इस सवाल पर जबाव देते हुए कहा था कि वो अब लंबे बालो में नहीं दिखेगें लेकिन फैन्स की दिली इच्छा ये हैं धोनी अपने पुराने अंदाज में फिर से दिखें।   क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

आगे क्लिक करके देखें फैन्स ने धोनी को लंबे बाल रखने के बारे में क्या कहा►

 

  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

Advertisement

TAGS
Advertisement