तीसरे वनडे से सुरेश रैना होंगे बाहर, दिनेश कार्तिक की वापसी BREAKING
15 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच 2 वनडे मैचों में दोनों टीमों ने एक - एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। लॉर्ड्स वनडे में जिस अंदाज में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल करी
भारत के पास दिनेश कार्तिक जैसे इनफॉर्म बल्लेबाज हैं जो एक बेहतरीन फीनिशर भी हैं। लेकिन अभी तक इंग्लैंड दौरे पर अबतक मौका नहीं मिला है।
दिनेश कार्तिक आखिरी समय मैच को फीनिश करने की काबिलियत जानते हैं। दूसरे वनडे में दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजी की कमी भली भांति महसूस हुई है।
Trending
ऐसे में निर्णायक वनडे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को सोच समझ कर अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार करनी होगी। यदि दिनेश कार्तिक का साथ मिल जाए तो यकिनन भारत की बल्लेबाजी क्रम में गहराई नजर आएगी। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
वहीं गेंदबाजी में कोई भी तेज गेंदबाज कमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में तीसरे वनडे में यदि भुवी फिट हुए तो यकिनन प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
Dinesh Karthik Over Suresh Raina, Anyone?
— Vishal Verma (@VishalVerma_9) July 14, 2018
It's Utter Crime to Leave out DK from team when he is in form of his life.#INDvsENG
गौतम गंभीर भी प्लेइंग इलेवन में सुरेश रैना की जगह दिनेश कार्तिक को देखना चाहते हैं। एक बेवसाइट में गंभीर ने इस बात पर अपनी राय दी है।
I don't know why Suresh Raina is selected, hardly bowls 2 or 3 overs ... Not a batsman that he used to be earlier. Why we still gone to him. It's a backward step for this squad #IndvsEng
— Abhijith (@Abhijithv112) July 14, 2018
Where is @DineshKarthik Why Suresh raina, are u guys, gone mad, this is bullshit @BCCI wakeup
— Naveed (@nen33blow) July 12, 2018