कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर किया 'शतकीय' प्रहार, बनाया यह रिकॉर्ड, तोड़ा शेन वार्न का रिकॉर्ड !
17 जनवरी। दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को आउट कर अपने वनडे करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए। कुलदीप यादव ने 58वें मैच में इस कारनामें को करने का कमाल कर दिखाया। कुलदीप यादव
17 जनवरी। दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को आउट कर अपने वनडे करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए। कुलदीप यादव ने 58वें मैच में इस कारनामें को करने का कमाल कर दिखाया। कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर की बराबरी कर ली। इमरान ताहिर ने भी 58 वनडे मैच में 100 विकेट पूरे लिए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर राशिद खान हैं। राशिद खान ने 44 मैच में यह कारनामा किया था। सकलैन मुश्ताक ने 53 मैच में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे।
Trending
The double-strike of Carey and Smith was the 13th time Kuldeep Yadav has taken multiple wickets in an over in ODIs.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) January 17, 2020
Since his debut no other has done it more.
Bowlers taking 2+ wickets in an over most times since Kuldeep Yadav's debut:
13 - Kuldeep
7 - Rashid
7 - Mustafizur
आपको बता दें कि शेन वार्न ने 100 विकेट 60 मैच में चटकाए थे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर उनको शतक बनानें से रोक दिया। स्टीव स्मिथ 102 गेंद पर 98 रन बनाकर आउट हुए।
Fastest spinners to 100 ODI wickets:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 17, 2020
44 : Rashid Khan
53 : Saqlain Mushtaq
58 : Imran Tahir/KULDEEP YADAV*
60 : Shane Warne
63 : Ajantha Mendis#INDvAUS