Asia Cup 2018: शिखर धवन का रिकॉर्डतोड़ शतक, सबसे तेज ऐसा करने में नंबर 4 पर पहुंचे
18 सितंबर। एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने उतरी भारत की टीम हांगकांग के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही है। भारत के शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जमा लिया है। स्कोरकार्ड शिखर धवन का वनडे में
18 सितंबर। एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने उतरी भारत की टीम हांगकांग के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही है। भारत के शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जमा लिया है। स्कोरकार्ड
शिखर धवन का वनडे में साल 2018 में दूसरा शतक है। इससे पहले धवन ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे क्रिकेट में शतक जमाया था।
Trending
धवन ने 105 पारियों में 14वां शतक जमाया है जो वनडे क्रिकेट में 14 शतक जमाने के मामले में चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं। हाशिम अमला ने 84 वनडे पारियों में 14 शतक जमाए थे जो सबसे तेज 14 शतक वनडे में जमाने का रिकॉर्ड है।
इसके साथ - साथ धवन वनडे में भारत के तरफ से बांये हाथ के बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में युवराज सिंह की बराबरी करने में सफल रहे हैं।
युवी ने 14 शतक वनडे में लगाए। इसके अलावा इस मामले में नंबर वन पर सौरव गांगुली हैं जिनके नाम 22 शतक दर्ज हैं।
Fewest innings to 14th ODI 100...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 18, 2018
84 - Hashim Amla
98 - David Warner
103 - Virat Kohli
105 - Shikhar Dhawan
131 - AB de Villiers#IndvHK#AsiaCup #AsiaCup2018