Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच हुआ रद्द, कोरोना के कहर के बाद दोनों बोर्ड ने लिया फैसला

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मैनेचेस्टर में शुक्रवार से शुरू होने वाले वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है।  बता दें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 10, 2021 • 13:18 PM
Cricket Image for भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच हुआ रद्द, कोरोना के कहर के बाद दोनों बोर्ड ने ल
Cricket Image for भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच हुआ रद्द, कोरोना के कहर के बाद दोनों बोर्ड ने ल (Image Source: Google)
Advertisement

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मैनेचेस्टर में शुक्रवार से शुरू होने वाले वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। 

ईसीबी द्वारा जारी प्रैस रिलीज में कहा गया है कि कैंप में कोरोना मामलों संख्या में और वृद्धि की आशंका के चलते भारत एक टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है।

ईसीबी ने बयान में कहा, "कैंप में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण भारत मैदान में टीम उतारने में असमर्थ है। हम प्रशंसकों और साझेदारों से माफी मांगते है, जो हमें पता है कि इस फैसले से उन्हें कितना दुख होगा। आगे की जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी।"

खबरों के अनुसार ईसीबी ने बीसीसीआई को विकल्प दिया है कि वह 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरान इस आखिरी टेस्ट को खेल सकती है। भारतीय टीम को अगले साल लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है। फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।

ईसीबी ने पहले अपने बयान में कहा था कि भारत ने पांचवां टेस्ट मैच गंवा दिया है। जिसका मतलब था कि सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। लेकिन ईसीबी ने कुछ ही मिनटों मे अपने बयान को बदल लिया और भारत के मैच गंवाने वाली बात को हटा दिया।

बता दें कि गुरुवार को टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पांचवें टेस्ट पर संशय के बादल मंडरा रहे थे। हालांकि गुरुवार को हुए टेस्ट में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी निगेटिव आए थे।   

इससे पहले लीड्स में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री , गेंदबाज कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना की चपेट में आ गए थे। टीम इन तीनों के बिना ही मैनचेस्टर आई थी।   

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS