चौथे टी-20 में मनीष पांडे का अर्धशतक, भारत के लिए खेली संघर्षभरी पारी, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों की दरकार !
31 जनवरी। चौथे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 166 रनों का टारगेट दिया। भारत की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जिस वक्त मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए थे उस समय भारत
31 जनवरी। चौथे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 166 रनों का टारगेट दिया। भारत की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जिस वक्त मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए थे उस समय भारत के 3 विकेट 52 रन पर गिर गए थे।
इसके बाद मनीष पांडे ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली और भारत के स्कोर को 8 विकेट पर 165 के सम्मानजनक स्कोर पर ले गए। ंंमनीष पांडे ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक जमाने का कमाल किया।
Trending
मनीष पांडे के अलावा 39 रन केएल राहुल ने बनाए। 20 रन शार्दुल ठाकुर ने बनाए। इसके अलावा आखिरी समय मे ंनवदीप सैनी ने भी 11 रनों की अपनी पारी में 2 चौके जमाकर मनीष पांडे का भरपूर साथ दिया
Manish Pandey:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 31, 2020
Last 6 T20I innings - 50*, 14*, 14*, 31*, 22*, 2*
(133 runs without being dismissed)
Last 6 T20 innings - 50*, 14*, 14*, 31*, 60*, 3*
(172 runs without being dismissed)#NZvIND
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और इश सोढ़ी ने 3 विकेट, सैंटनर ने 1 विकेट चटकाए। साउथी, हामिश बेनेटे (2) औऱ स्कॉट कुगलेजिन ने 1 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।