एक्टर से फिल्म समीक्षक बने कमाल राशिद खान, जिन्हें आमतौर पर केआरके के नाम से जाना जाता है, ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के बारे में एक विवादास्पद टिप्पणी की है। केआरके अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मूवी रिव्यू के चलते सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस समय उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर जो बयान दिया है उससे क्रिकेट जगत में तूफान आ गया है।
अपने बेबाक स्वभाव के लिए जाने जाने वाले और अक्सर विवादों में रहने वाले केआरके ने इंटरनेट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रोहित शर्मा पर कटाक्ष किया है। केआरके के इस वायरल वीडियो को देखकर रोहित शर्मा के फैंस में नाराजगी फैल गई है और वो केआरके के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं।
केआरके इस वीडियो में रोहित को टारगेट करते हुए कहते हैं, 'ये खबर है रोहित शर्मा के बारे में, जब किसी ने इससे पूछा कि भाई साहब, अगर आप एक फिल्म में हीरो आएंगे तो आपकी फिल्म में हीरोईन कौन होनी चाहिए, तो इस भाई ने कहा कि मेरे साथ फिल्म में करीना (करीना कपूर खान) होनी चाहिए क्योंकि मुझे वो बहुत पसंद है। अबे लुक्खे, अबे नल्ले, अबे कुछ तो शर्म कर ले, अबे तू कहां, करीना कपूर कहां। तू गधे की तरह चलता है और करीना कपूर के साथ रोमांस करेगा। अबे कुछ तो शर्म कर ले, कुछ तो मर्यादा रख, कुछ तो खौफ रख।"
Lafda B/w Rohit Sharma And KRK pic.twitter.com/EwzcQN3DwM
— (@Prof_Cheems) April 9, 2024