Eden Gardens Caught Fire: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है और भारत के अलग-अलग स्टेडियम वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार किए जा रहे हैं। कोलकाता के आइकॉनिक ईडन गार्डन्स को भी वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है लेकिन वर्ल्ड कप से पहले इस स्टेडियम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आग लगने की खबर सामने आई है। ये घटना 9 अगस्त रात करीब 12 बजे घटित हुई जिसमें स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में भयंकर आग लग गई। इस आग के चलते ड्रेसिंग रूम में पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड तक पहुंची, वैसे ही आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले ईडन गार्डन्स में रेनोवेशन का काम चल रहा है। खबरों की मानें तो ये आग सबसे पहले ड्रेसिंग रूम की सीलिंग में लगी और इसके बाद ये बढ़ती चली गई जिससे खिलाड़ियों की किट और सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन एक्शन में आ गया है और अचानक आग लगने के कारणों की जांच शुरू हो चुकी है।