मुंबई इंडियंस-RCB के मैच में बना गजब रिकॉर्ड,T20 क्रिकेट इतिहास के 13743 मैच में पहली बार हुआ ऐसा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद...
मुंबई इंडियंस-आरसीबी का मैच में बना गजब रिकॉर्ड
आरसीबी की पारी के दौरान कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 61 रन (4 चौके और 3 छ्क्के), रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन (3 चौके और 4 छक्के) और दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन (5 चौके और 4 छक्के) की तूफानी पारी खेली।
इसके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले।
Trending
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक खेले गए 13743 मैच में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े हो और एक गेंदबाज ने 5 विकेट हासिल किए हो।
Faf - 61
— Ram Garapati (@srk0804) April 11, 2024
Patidar - 50
DK - 53*
Bumrah - 5/21
This is the first time a bowler took a fifer and 3 batters scored fifties in the same T20 innings.
First time in 13743 matches of T20 cricket History.#MIvRCB
वानखेड़े में 50वीं जीत
Also Read: Live Score
मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में 50वीं जीत दर्ज की है। वह पहली टीम बन गई है, जिसने आईपीएल में एक वेन्यू पर 50 या उससे ज्यादा जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स हैं। चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम और कोलकाता ने ईडन गार्डन्स में 48-48 जीत हासिल की है।
MI become 1st team to register 50 wins at a venue in IPL.
— Ram Garapati (@srk0804) April 11, 2024
50 - MI at Wankhede*
48 - CSK at Chepauk
48 - KKR at Eden Gardens
40 - RCB at Chinnaswamy#MIvRCB