मुंबई इंडियंस-RCB के मैच में बना गजब रिकॉर्ड,T20 क्रिकेट इतिहास के 13743 मैच में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने 15.3 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
मुंबई इंडियंस-आरसीबी का मैच में बना गजब रिकॉर्ड
आरसीबी की पारी के दौरान कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 61 रन (4 चौके और 3 छ्क्के), रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन (3 चौके और 4 छक्के) और दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन (5 चौके और 4 छक्के) की तूफानी पारी खेली।
इसके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले।