मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav 7000 T20 Runs) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अनफिट होने के कारण सूर्यकुमार मुंबई के पहले तीन मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पिछले मुकाबले में वापसी की, लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।
7000 टी-20 रन
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सूर्यकुमार ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली,रोहित शर्मा,शिखर धवन, सुरेश रैना,एमएस धोनी,रॉबिन उथप्पा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गजों ने यह मुकाम हासिल किया था।