मौजूदा चैंपियन भारत रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का अपना पहला मैच खेलेगा। पाक के खिलाफ इस हाइ वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया को जीत का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। लेकिन भारत अपने विरोधी को कमजोर आंकने की गलती नहीं करेगा। आइए आपको बतातें हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में अहम किरदार निभा सकते हैं।
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म पूरी तरह से हासिल करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद आईपीएल 10 में कोहली का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में 52 रन की पारी खेलकर बता दिया की वह फॉर्म में वापस आ रहे हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप



