दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया, पाकिस्तान ने साल 2011 के बाद बनाया ये खास रिकॉर्ड
16 जुलाई। बुलावायो में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के तरफ से फखर जमान ने कमाल किया और अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाने में सफल रहे। रोहित शर्मा की वाइफ
16 जुलाई। बुलावायो में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के तरफ से फखर जमान ने कमाल किया और अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाने में सफल रहे। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
फखर जमान 117 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं बाबर आजम 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा ओपनर इमाम उल हक ने 44 रन की पारी खेली। इमाम उल हक और फखर जमाने में पहले विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप की। स्कोरकार्ड
Trending
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे की टीम ने 194 रन बनाए थे जिसे पाकिस्तान की टीम ने केवल एक विकेट खोकर 36 ओवर में 195 रन बनाकर जीत लिया। शानदार शतक जमाने वाले फखर जमान को मैन ऑ फ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान की टीम के तरफ से एक खास कारनामा दोहराया गया है। आपको बता दें किसी वनडे सीरीज में पाकिस्तान के दो ओपनरों के द्वारा शतक जमाने का यह मामला साल 2011 के बाद दूसरी दफा हुआ है।
For the first time since May 2011, two Pakistani openers (Imam-ul-Haq & Fakhar Zaman) have scored a 100 in the same ODI series. Mohammad Hafeez & Ahmed Shahzad last scored 100s in Pakistan's ODI Series Win against West Indies in 2011. #ZIMvPAK
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) July 16, 2018
साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान के दो ओपनर मोहम्मद हाफिज और मोहम्मद शहजाद शतक जमाने में सफल रहे थे।