Shane Watson Top 5 T20 bowler: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपने टॉप 5 टी-20 गेंदबाजों का चुनाव किया है। शेन वॉटसन ने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। शेन वॉटसन की टॉप गेंदबाजों की फेहरिस्त में 2 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।
वहीं टीम इंडिया का 1 खिलाड़ी शेन वॉटसन की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो पाया है। वॉटसन की पसंदीदा गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंकाई महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम है। लसिथ मलिंगा टी-20 क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में नंबर 1 पर उनका नाम शायद ही किसी को चौंकाए।
शेन वॉटसन की लिस्ट में नंबर 2 पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम है। वॉटसन ने कहा है कि शाहिद अफरीदी महान गेंदबाज रहे हैं और वो हर हालात में गेंदबाजी कर सकते हैं। तीसरे स्थान पर शेन वॉटसन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे कामयाब टी-20 गेंदबाजों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह के यॉर्कर फेंकने की क्षमता उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है।