Barry Jarman (Google Search)
एडिलेड, 18 जुलाई | ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बैरी जर्मन का 84 साल की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया। 23 साल की उम्र में 1959 में भारत के खिलाफ कानपुर में डेब्यू करने वाले बैरी विकेटकीपर थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1969 तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे।
1968 के एशेज दौरे पर नियमित कप्तान बिल लॉरी के चोटिल होने के बाद उन्होंने एक मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी की थी। यह मैच ड्रॉ रहा था और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम की थी।
क्रिकेट ड़ॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के 33वें कप्तान बैरी अपने देश के उन पांच विकेटकीपरों में से रहे हैं जिन्होंने अपने देश की कप्तानी की है।