Sri Lanka crisis: हमारे पड़ोसी मुल्क श्रीलंका की हालत काफी ज्यादा नाजुक है। श्रीलंका 1948 में मिली आज़ादी के बाद से अब तक के सबसे भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। श्रीलंका में खाना, दवाइयों और ईंधन के लिए लोग किल्लत से जूझ रहे हैं। पेट्रोल पंप्स पर लंबी-लंबी लाइनें हैं और आम जनता को बेसिक चीजें तक मुहैया नहीं करवाई जा पा रही हैं। इस बीच देश की जनता की मदद करने के लिए श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रौशन महानामा (Roshan Mahanama) सामने आए हैं।
रौशन महानामा ने ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करने के साथ ही लोगों को मदद करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ देने की अपील की है।
रौशन महानामा ने ट्वीट कर लिखा, 'आज शाम हमने अपनी टीम के साथ वार्ड प्लेस और विजयरामा मवाथा इलाके के पेट्रोल की लाइनों में लगे लोगों को चाय और बन बांटे। दिन बढ़ने के साथ ही ये कतारें लंबी हो जाती हैं, जिससे लाइन में लगे लोगों के साथ स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।'