Advertisement

3 महीने में लिया संन्यास, दो देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले गैरी बैलेंस ने अचानक उठाया बड़ा कदम

इंग्लैंड औऱ जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यॉर्कशायर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद बैलेंस ने जिम्बाब्वे के साथ दो साल...

Advertisement
Former England batter Gary Ballance announces retirement from all forms of cricket  
Former England batter Gary Ballance announces retirement from all forms of cricket   (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 20, 2023 • 07:59 AM

इंग्लैंड औऱ जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यॉर्कशायर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद बैलेंस ने जिम्बाब्वे के साथ दो साल का करार किया था। बता दें कि बैलेंस का जन्म जिम्बाब्वे में ही हुआ था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 20, 2023 • 07:59 AM

जिम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट, एक टी-20 इंटरनेशनल मैच औऱ पांच वनडे खेले। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ 3 महीन इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।  बैलेंस ने पांच टेस्ट शतक जड़े, जिसमें उन्होंने एक जिम्बाब्वे के लिए  खेले गए एकमात्र टेस्ट में नाबाद 137 रन की पारी खेली।

Trending

प्रोफेशनल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी गए बयान में बैलेंस ने कहा,“ काफी सोच-विचार के बाद मैंने तत्काल प्रभाव से प्रोफेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का फैसला किया है। मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका देने और अपनी टीम में मेरा स्वागत करने के लिए मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट का हमेशा आभारी रहूंगा। 

2014 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के बाद बैलेंस ने 23 टेस्ट मैट खेले, जिसमें उन्होंने 1498 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और सात अर्धशतक आए। 2014 और 2015 के सीजन में वह काउंटी चैंपियनशिप जीतने वाली यॉर्कशायर टीम का हिस्सा रहे।

Also Read: IPL T20 Points Table

पिछले साल दिसंबर में यॉर्कशायर ने बैलेंस को टीम से रिलीज कर दिया था। यॉर्कशायर में साथी खिलाड़ी रहे अजीम रफीक पर नस्लीय टिप्पणी करने के चलते हुए विवाद के बाद वह क्लब से उनका करार खत्म हुआ था।  
 

Advertisement

Advertisement