इंग्लैंड औऱ जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यॉर्कशायर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद बैलेंस ने जिम्बाब्वे के साथ दो साल का करार किया था। बता दें कि बैलेंस का जन्म जिम्बाब्वे में ही हुआ था।
जिम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट, एक टी-20 इंटरनेशनल मैच औऱ पांच वनडे खेले। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ 3 महीन इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। बैलेंस ने पांच टेस्ट शतक जड़े, जिसमें उन्होंने एक जिम्बाब्वे के लिए खेले गए एकमात्र टेस्ट में नाबाद 137 रन की पारी खेली।
प्रोफेशनल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी गए बयान में बैलेंस ने कहा,“ काफी सोच-विचार के बाद मैंने तत्काल प्रभाव से प्रोफेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का फैसला किया है। मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका देने और अपनी टीम में मेरा स्वागत करने के लिए मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट का हमेशा आभारी रहूंगा।