टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली का हुआ निधन, खेले थे 29 टेस्ट औऱ 7 वनडे
भारत के पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali ) का बुधवार (12 मार्च) को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। आबिद ने अपने 8 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले,

भारत के पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali ) का बुधवार (12 मार्च) को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। आबिद ने अपने 8 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में 1018 रन भी बनाए।
1967-68 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर 55 रन देकर 6 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थी। यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन था।
Trending
वह न केवल विकेटों के बीच अपनी तेज़ दौड़ के लिए जाने जाते थे, बल्कि भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक थे। वह फतेह मैदान में रोलर पर पानी डालते थे, उस पर क्रिकेट की गेंद उछालते थे और घंटों तक कैचिंग का प्रैक्टिस किया करते थे।
Deeply saddened by the passing of Syed Abid Ali sir, the legendary all-rounder from Hyderabad. His contributions to Indian cricket, especially during the 1960s and 70s, will always be remembered. Heartfelt condolences to his family and loved ones. Rest in peace! @bcci… pic.twitter.com/SPrnzMmYFl
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) March 12, 2025
आबिद अली ने 7 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं। वह 1975 में खेले गए पहले पुरुष वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
आबिद इंग्लैंड के खिलाफ 1971 में ओवल में ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और विजयी रन बनाने का सौभाग्य भी उन्हें ही प्राप्त हुआ था। उन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भी 78 और 81 रन की प्रभावशाली पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा।
घरेलू क्रिकेट में वह हैदराबाद के लिए खेले। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 212 मैच खेले, जिसमें 397 विकेट अपने खाते में डाले औऱ बल्लेबाजी में 8732 रन बनाए।