Advertisement
Advertisement

क्या वनडे और टेस्ट में खत्म हो गया है सूर्या का करियर? इस पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा है कि वनडे और टेस्ट में उनका करियर लगभग खत्म हो गया है। वो बतौर टी20 स्पेशलिस्ट के तौर पर ही खेलते हुए देंगे।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap August 12, 2024 • 22:26 PM
क्या वनडे और टेस्ट में खत्म हो गया है सूर्या का करियर, इस पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
क्या वनडे और टेस्ट में खत्म हो गया है सूर्या का करियर, इस पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा (Image Source: Google)

भारत के नए टी20 इंटरनेशनल कप्तान सीरीज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तो बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि वनडे और टेस्ट में 33 साल का यह बल्लेबाज ज्यादा असरदार नहीं रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सूर्यकुमार पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका कहना है कि वनडे और टेस्ट में सूर्या का करियर लगभग खत्म हो गया है। वो बतौर टी20 स्पेशलिस्ट के तौर पर ही खेलते हुए देंगे। 

चोपड़ा ने कहा कि, "निकट भविष्य में नहीं (स्काई वनडे या टेस्ट में कब खेलेंगे)। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला पहले ही ले लिया है। अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं है। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने अभी फैसला किया है कि वे सूर्यकुमार यादव को टीम में नहीं रखेंगे। वे ऐसे ही हैं, हम SKY को T20 स्पेशलिस्ट मानेंगे।"

Trending


पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "यानी टेस्ट क्रिकेट में कोई मौका नहीं है। टेस्ट में कॉम्पिटिशन का एक अलग लेवल होता है। ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो इसमें आना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि स्काई अगली टेस्ट सीरीज में खेलेगा। बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम देखें। सके अब नहीं खेलेंगे। 50 ओवर का क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट अब उनके लिए नहीं होगा।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या रोहित शर्मा (4231) और विराट कोहली (4188) के बाद टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने भारत के लिए खेले अभी तक 125 मैच में 168.65 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2432 रन बनाये है। इस फॉर्मेट में सूर्या के नाम 4 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 37 वनडे मैच में 25.76 की औसत से 773 रन बनाये है। वनडे में स्काई ने 4 अर्धशतक जड़े है। सूर्या ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 8 रन बनाये है।  

Advertisement

Advertisement