Advertisement

'कोहली ने मुझसे बोला-ड्रा टेस्ट का कोई मतलब नहीं, या तो आप जीतो या हारो'

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लिया है। हरभजन सिंह ने अपने करियर में कई मैच विराट कोहली के साथ खेले थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 29, 2021 • 17:10 PM
Cricket Image for Former Indian Cricketer Harbhajan Singh Talks About Virat Kohli Aggression
Cricket Image for Former Indian Cricketer Harbhajan Singh Talks About Virat Kohli Aggression (Image Source: Google)
Advertisement

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लिया है। हरभजन सिंह ने अपने करियर में कई मैच विराट कोहली के साथ खेले थे। विराट कोहली जब टीम इंडिया में आए तब हरभजन सिंह टीम के स्टार खिलाड़ी थे। कोहली ने शुरुआत से ही अपने एग्रेसिव बिहेवियर से भज्जी को प्रभावित किया।

विराट कोहली के एग्रेसिव खेल को लेकर हरभजन सिंह ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत के दौरान एक पुराना राज खोला। हरभजन सिंह ने कहा, 'मुझे एक सीरीज याद है, जहां विराट कोहली ने बहुत रन बनाए थे। भारत टेस्ट सीरीज हार गया था लेकिन विराट उस सीरीज में चमके थे। एक मैच था जिसमें भारत को लगभग 400 रनों का पीछा करना था और कोहली ने एक बड़ा शतक बनाया था।'

Trending


हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'विराट जब शतक बनाकर पवेलियन आए तब मैंने उससे कहा कि हम यह मैच ड्रॉ में समाप्त कर सकते थे लेकिन उसने जवाब दिया कि 'एक ड्रा टेस्ट का कोई मतलब नहीं है, या तो आप जीतें या आप हारें। हम जिस दिन लड़ना सीखेंगे, हम जीतना सीखेंगे किसी दिन हम ऐसा करेंगे।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीका में ही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अफ्रीकी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement