सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बेशक दक्षिण अफ्रीकी टीम बैकफुट पर नजर आ रही है लेकिन इस टेस्ट में डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मार्को जानसेन धमाल मचा रहे हैं। जानसेन ने सेंचुरियन टेस्ट में चार विकेट लेकर ये दिखा दिया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इन चार विकेटों में विराट कोहली का बहुमूल्य विकेट भी शामिल है। 21 साल के जानसेन ने चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। आउट होने के तुरंत बाद विराट कोहली को निराश भी देखा जा सकता था क्योंकि उनके आउट होने का मतलब ये भी था कि साल 2021 में भी उनके बल्ले से अंतर्राष्ट्रीय शतक देखने को नहीं मिला।
विराट को आउट करने के बाद जानसेन के चेहरे पर एक अलग चमक और खुशी थी और इस 21 साल के लड़के की खुशी को देखकर आपका दिल भी गदगद हो उठेगा। अपने डेब्यू टेस्ट में विराट कोहली का बड़ा विकेट लेने वाले जानसेन की कहानी हर युवा खिलाड़ी को ये बताने के लिए काफी है कि आप सपने देखिए क्योंकि सपने वाकई सच होते हैं।
Marco Jansen bringing the magic on debut #SAvIND #FreedomTestSeries #BetwayTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/7cYIorUwsY
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 29, 2021