VIDEO: स्मृति मंधाना ने कर दी स्कूल गर्ल वाली गलती, ड्रॉप कर दिया लड्डू कैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कुछ ऐसे फील्डर्स हैं जिनसे आप ये उम्मीद बिल्कुल नहीं करते हैं कि वो आसान कैच छोड़ेंगे और उन फील्डर्स में स्मृति मंधाना का नाम भी आता है।
IN-W vs IR-W 1st ODI: भारत और आयरलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार, 10 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में हो रहा है। इस मैच में आयरलैंड वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए।
शुरुआती कुछ विकेट खोने के बाद मेहमान टीम ने पांचवें विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी की। आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने आउट होने से पहले 92 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि लीह पॉल ने आक्रामक रुख अपनाया और रनआउट होने से पहले 59 रनों की पारी खेली। हालांकि, भारत के पास 33वें ओवर में ये साझेदारी तोड़ने का एक शानदार मौका था लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना ने स्कूल गर्ल वाली गलती कर दी और आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।
Trending
ये कैच तब छूटा जब लीह पॉल ने वाइड मिड ऑन पर गेंद को टॉप एज किया। लीह पॉल उस समय 45 रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं और उन्होंने डीप मिड-विकेट की ओर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की। हालांकि, साइमा ठाकुर की गेंद पर उनके बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद काफी देर हवा में रही, स्मृति मंधाना गेंद के नीचे आ गईं थी और ये एक आसान कैच की तरह लग रहा था लेकिन मंधाना ने आखिरी समय पर इस कैच को ड्रॉप कर दिया और ये नजारा देखकर भारतीय फैंस का चेहरा उतर गया।
— rohitkohlirocks@123@ (@21OneTwo34) January 10, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, मंधाना अपने इस कैच की भरपाई बल्लेबाजी में करने की कोशिश की और आउट होने से पहले 29 गेंदों में तेज़तर्रार 41 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 18 ओवरों में 1 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए उन्हें 139 रनों की दरकार है जबकि उनके हाथ में 9 विकेट बचे हुए हैं।