Richa Ghosh ने उड़ाए होश, आयरिश बैटर को MS Dhoni के स्टाइल में किया स्टंप आउट; देखें VIDEO
आयरलैंड वुमेंस के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऋचा घोष ने एक कमाल की स्टंपिंग की जिसके देखकर भारतीय फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है।
Richa Ghosh Video: भारत और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार, 10 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने एक कमाल की स्टंपिंग करके भारतीय क्रिकेट फैंस को महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhono) की याद दिला दी।
ऋचा घोष की ये स्टंपिंग आयरलैंड की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिली। इस दौरान आयरलैंड के लिए मैदान पर ओर्ला प्रेंडरगास्ट बल्लेबाज़ी कर रहे थे। दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए ये ओवर प्रिया मिश्रा करने आई थी। यहां प्रिया मिश्रा ने एक ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डिलीवर करके गेंद को टर्न करवाया जिसे आयरिश खिलाड़ी डिफेंड करने से भी चूक गई।
Trending
इसके बाद ये बॉल सीधा विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों में गया जहां जादू देखने को मिला। ऋचा घोष ने चतुराई दिखाते हुए यहां तेजी से स्टंप उड़ा दिये। गौरतलब है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आयरिश खिलाड़ी का पैर स्टाइकर एंड की लाइन पर था। उनके पैर या कहें जूते का कोई भी हिस्सा लाइन से पीछे नहीं था जिस वजह से वो यहां पर फंस गई थी। भारतीय टीम की अपील पर अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद ली जहां ओर्ला प्रेंडरगास्ट की चूक पकड़ी गई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। यही वजह है अब हर कोई ऋचा घोष की खूब तारीफ कर रहा है।
Irish batters have no answers for Priya Mishra's variations
— JioCinema (@JioCinema) January 10, 2025
Catch the first #INDvIRE ODI LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Sports18-1 and Sports18-1HD pic.twitter.com/sNdPnMPMRT
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने कैप्टन गैबी लुईस (92) और लिआ पॉल (59) की शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में 238 रन बनाए। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 23 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बना चुकी है। यहां से उन्हें अब जीत हासिल करने के लिए 27 ओवर में 103 रनों की जरूरत है।