Kapil Dev Heart Attack: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को हार्ट अटैक आने की खबर के बाद फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। कपिल देव को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर के लिए दुआओं का दौरा जारी है। सचिन तेदुंलकर से लेकर विराट कोहली तक ने ट्वीट कर कपिल देव के जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना की है। सचिन ने ट्वीट कर लिखा, 'अपना ख्याल रखिए कपिल पाजी। आपके जल्द स्वस्थ हो जाने की प्रार्थना करता हूं।'
Take care @therealkapildev! Praying for your quick recovery. Get well soon Paaji.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2020
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, 'आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाइये पाजी।' कपिल देव के साथी खिलाड़ी मदनलाल ने ट्वीट कर लिखा, 'जिन्होंने भी जानने के लिये फोन किया, आपकी प्रार्थनाएं परिवार को पहुंचा दी गयी हैं जिन्हें आभार के साथ लिया गया है। कपिल पाजी स्वस्थ और मजबूत रहिये।'
Praying for your speedy recovery.Get well soon paaji. @therealkapildev
— Virat Kohli (@imVkohli) October 23, 2020
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, 'कपिल देव सर आपके जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना करता हूं। हमेशा मजबूत रहिए।' गौतम गंभीर ने लिखा, 'कपिल देव के अच्छी सेहत और जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना करता हूं। अपना ख्याल रखें सर।'
Wishing you a speedy recovery @therealkapildev sir. Strength always.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 23, 2020