Cricket Image for VIDEO: अमेरिका में भी गरज उठा उन्मुक्त चंद का बल्ला, छक्के के साथ पूरी की हाफ सेंच (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद लगभग 30 भारतीय खिलाड़ी अमेरिकन क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने जा चुके हैं। इन 30 खिलाड़ियों में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद का नाम भी शामिल है।
अमेरिकन माइनर लीग में अपने पहले मैच में चंद खाता भी नहीं खोल पाए थे जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने दूसरे मैच में अर्द्धशतक लगाकर अपने आलोचकों करारा जवाब दिया है।
इस अमेरिकी टूर्नामेंट में कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं। टीमों को अटलांटिक और प्रशांत जैसे डिवीजन से संबंधित ग्रुपों में विभाजित किया गया है। इस लीग के मैच 31 जुलाई से शुरू हुए थे और अब इस लीग में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरना शुरू कर चुके हैं और इसकी शुरुआत उन्मुक्त चंद ने कर दी है।