Advertisement
Advertisement
Advertisement

आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा निदेशक का पद

5 नवंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, बॉल टेम्परिंग की घटना के कारण हुई समीक्षा के बाद अधिकारियों का उनके पद

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 05, 2018 • 11:37 AM
आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को झटका, इस दिग्गज को छोड़ा निदेशक का पद Images
आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को झटका, इस दिग्गज को छोड़ा निदेशक का पद Images (Twitter)
Advertisement

5 नवंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, बॉल टेम्परिंग की घटना के कारण हुई समीक्षा के बाद अधिकारियों का उनके पद छोड़ने का सिलसिला जारी है। हालांकि, टेलर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह विवाद उनके इस कदम के साथ खत्म हो जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान आस्ट्रेलिया टीम बॉल टेम्परिंग के कारण विवादों से घिर गई थी। इसके बाद जेम्स सदरलैंड और चेयरमैन डेविड पीवर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। टेलर तीसरे अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने पद को छोड़ा है। 

अपने बयान में टेलर ने कहा, "टेलर ने कहा कि उनके पास अब ऐसा कुछ नहीं रह गया है, जो वह इस पद को दे सकें। इस पद पर मैं पिछले 13 साल से कायर्रत हूं।"

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

टेलर ने कहा कि वर्तमान में चल रहे विवाद को देखते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया को फिर से नई शुरुआत करनी चाहिए और आस्ट्रेलिया क्रिकेटर एसोसिएशन के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों को सुधारना चाहिए। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement