Advertisement

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, T20I में सबसे तेज 1000 रन का बनाया है World Record

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 37 साल के मलान ने समय टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे थे। मलान ने इंग्लैंड

Advertisement
 इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, T20I में सबसे तेज 1000 रन क
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, T20I में सबसे तेज 1000 रन क (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 28, 2024 • 02:30 PM

मलान ने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों में 78 रन की पारी खेली थी। इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा खासकर 2019 वनडे वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 48 गेंदों में शतक भी लगाया। सितंबर 2020 में वह टी-20 रैकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने  और फिर इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। मलान ने सिर्फ 24 पारियों में यह कारनामा किया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 28, 2024 • 02:30 PM

मलान 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले मे चोटिल होने के चलते वह नॉकआउट मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। 

Trending

जून 2022 से सितंबर 2023 तक मलान ने वनडे में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 15 पारियों में 5 शतक लगाए। जिसके चलते हुए 2023 वर्ल्ड कप की टीम में जेसन रॉय की जगह शामिल किया गया। उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में शतक लगाया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मलान अब टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।  हाल ही वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इनविसिंबेल का टीम का हिस्सा थे। उन्होंने साउथ ईस्टर्न कैप को पिछले सीजन SA20 जिताने में अहम रोल निभाया था और इसके अलावा वह पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान का हिस्सा हैं। 

Advertisement


Advertisement