Advertisement
Advertisement
Advertisement

Hayley Matthews की World XI में नहीं हैं स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया को T20 में हराने के लिए बनाई है ये धाकड़ टीम

हेली मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच के लिए वर्ल्ड इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में स्मृति मंधाना को जगह नहीं दी।

Advertisement
Hayley Matthews की World XI में नहीं हैं स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया को T20 में हराने के लिए बनाई है
Hayley Matthews की World XI में नहीं हैं स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया को T20 में हराने के लिए बनाई है (Hayley Matthews World XI To Play Against Australia in T20)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 28, 2024 • 02:26 PM

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच के लिए अपनी पसंदीदा वर्ल्ड इलेवन चुनी है। इस टीम में उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 28, 2024 • 02:26 PM

सोफी डिवाइन को बनाया कप्तान

Trending

हेली मैथ्यूज ने अपनी वर्ल्ड इलेवन की कैप्टन के तौर पर न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को चुना। ये 34 वर्षीय खिलाड़ी मौजूदा समय में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तान भी हैं। वो इंटरनेशनल लेवल पर अब तक अपने देश के लिए 147 वनडे और 135 टी20 मैच खेल चुकी हैं।

सोफी डिवाइन के नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 3860 रन और 101 विकेट दर्ज हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 3268 रन और 117 विकेट चटकाए हैं।

3 भारतीय खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच के लिए अपनी वर्ल्ड इलेवन चुनते हुए हेली मैथ्यूज ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी। ये खिलाड़ी भारतीय कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर, स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष है।

ये भी जान लीजिए कि इनके अलावा हेली मैथ्यूज की पसंद श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर चमारी अट्टापट्टू, नेट साइवर ब्रंट, अमेलिया केर, और मारिजाने कैप हैं। उन्होंने इंग्लैंड की अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और साउथ अफ्रीका की घातक पेसर शबनम इस्माइल को भी अपनी टीम में जगह दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच के लिए ये है हेली मैथ्यूज की वर्ल्ड इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सोफी डिवाइन (कप्तान), हेली मैथ्यूज, चमारी अट्टापट्टू, नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, मारिजाने कैप, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल।

Advertisement

Advertisement