Hayley Matthews की World XI में नहीं हैं स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया को T20 में हराने के लिए बनाई है (Hayley Matthews World XI To Play Against Australia in T20)
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच के लिए अपनी पसंदीदा वर्ल्ड इलेवन चुनी है। इस टीम में उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
सोफी डिवाइन को बनाया कप्तान
हेली मैथ्यूज ने अपनी वर्ल्ड इलेवन की कैप्टन के तौर पर न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को चुना। ये 34 वर्षीय खिलाड़ी मौजूदा समय में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तान भी हैं। वो इंटरनेशनल लेवल पर अब तक अपने देश के लिए 147 वनडे और 135 टी20 मैच खेल चुकी हैं।