इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, T20I में सबसे तेज 1000 रन का बनाया है World Record
इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 37 साल के मलान ने समय टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे थे। मलान ने इंग्लैंड
इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 37 साल के मलान ने समय टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे थे। मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 1074 रन, 1450 रन और 1892 रन बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में मलान ने 8 शतक औऱ 32 अर्धशतक जड़े।
मलान इंग्लैंड के लिए आखिरी बार पिछले भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेले थे। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज में जगह ना मिलने के बाद मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जोस बटलर के अलावा वह इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं।
Trending