पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन (Image Source: AFP)
पाकिस्तान के आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) का 66 साल की उम्र में लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रऊफ 64 टेस्ट, 139 वनडे औऱ 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अंपायर रहे। रऊफ 2000 के दशक के मध्य में पाकिस्तान के प्रमुख अंपायरों में से एक थे।
बता दें कि कुछ समय पहले खबरें आई थी कि रऊफ लाहौर के बाजार में कपड़े और जूते की दुकान चला। खबरों के अनुसार दुकान बंद करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
2013 में आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग में मुंबई पुलिस द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद रऊफ के अंपायरिंग करियर पर विराम लग गया था। रऊफ आईपीएल सीजन बीच में ही भारत छोड़कर वापस लौट गए थे और चैंपियंस ट्राफी से भी नाम वापस ले लिया था।