Ipl
'जो इंडिया कहेगा, वही होगा', शाहिद अफरीदी ने भी माना हिंदुस्तान का लोहा
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल) की तारीफ करते हुए बीसीसीआई की ताकत का बखान किया है। जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2023-27 सर्कल के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स को 48,340 करोड़ रुपये में बेचने में कामयाबी हासिल की, तभी से दुनिया में बीसीसीआई की तारीफ हो रही है।
BCCI सचिव जय शाह ने भी पुष्टि की है कि अगले साल से ICC के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) में IPL के लिए ढाई महीने की अलग से विंडो होगी। जय शाह के इस बयान ने पाकिस्तान में भूकंप ला दिया क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पाकिस्तान का नाराज होना लाज़मी भी है क्योंकि अगर आईपीएल को आईसीसी एफ़टीपी कैलेंडर से अलग विंडो मिलती है तो इसका असर पाकिस्तान क्रिकेट पर पड़ेगा जो उस समय सीमा के दौरान अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी या दौरा नहीं कर पाएगा।