दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। गिब्स ने खुद इस बात की जानकारी एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ रिचर्ड व्हिटफील्ड की मदद से गिब्स का अकांउट बहाल हो पाया है लेकिन उनके अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है और सारे ट्वीट डिलीट हो गए हैं।
गिब्स ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'मेरा अकाउंट हैक होने के बाद बैक-अप हो गया है और वह चल भी रहा है। लेकिन सारे ट्वीट्स डिलीट हो गए हैं और वैरिफाइड टिक भी हट गया है। लेकिन उम्मीद है कि वह भी जल्द ही वापस आ जाएंगे। इस मदद के लिए रिचर्ड व्हिटफील्ड आपका बहुत शुक्रिया।'
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी सेलेब्स को हैकर्स का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी कई बार सेलेब्स के साथ ऐसी घटना घट चुकी है। अक्सर बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स अपना निशाना बनाते रहते हैं लेकिन सारे ट्वीट्स डिलीट होना और ब्लू टिक हटना यह काफी नई बात है।
Back up and running after my account was hacked,tweets deleted and verified tick gone to but hopefully back soon. Thanks @hacprox for all your help. Champion
— Herschelle Gibbs (@hershybru) June 4, 2021