Advertisement

आईपीएल-2021 की नीलामी में होगा 292 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, करोड़ों की रकम लेकर मैदान में उतरेंगी 8 फ्रेंचाइजी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे। नीलामी तीन बजे से शुरू होगी। आईपीएल वेबसाइट की...

Advertisement
Cricket Image for Fortune Of 292 Players Will Be Decided At Auction Of Indian Premier League 8 Franc
Cricket Image for Fortune Of 292 Players Will Be Decided At Auction Of Indian Premier League 8 Franc (IPL Auction (Image Source: Twitter))
IANS News
By IANS News
Feb 17, 2021 • 06:41 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये शेष हैं।

IANS News
By IANS News
February 17, 2021 • 06:41 PM

आईपीएल 2021 के सत्र के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी के पुत्र नयन दोशी सबसे उम्रदराज और अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

Trending

नीलामी के लिए शामिल किए गए 292 खिलाड़ियों में 42 वर्षीय नयन सबसे उम्रदराज और 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं। नयन और नूर अहमद की रिजर्व प्राइस 20-20 लाख रुपये तय की गई है। नयन ने सौराष्ट्र, राजस्थान रॉयल्स और सरे के लिए 2001 से 2013 के बीच कुल 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

16 वर्ष के ही नागालैंड के खिरिएवित्सो केन्से भी नीलामी में शामिल किए गए सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले महीने हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात विकेट लिए थे। खिरिएवित्सो की रिजर्व प्राइस 20 लाख रुपये तय की गई है।

उनके अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी नीलामी में शामिल होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये हैं। हालांकि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक बार फिर से खुद को नीलामी से दूर रखा है।

कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल 2020 सितंबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल का आयोजन भारत में अप्रैल में किया जा सकता है।

आईपीएल की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सहित सात खिलाड़ियों को 2021 सीजन से पहले रिलीज कर दिया है।

सर्वाधिक पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मंबई इंडियंस ने मलिंगा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन और नाथन कूल्टर नाइल तथा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिच मैकक्लेनेघन को भी रिलीज कर दिया है।

आईपीएल में तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह और केदार जाधव को 2021 सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने इसके अलावा शेन वाटसन, पीयूष चावला, मुरली विजय और मोनू कुमार सिंह को भी रिलीज किया था।

दो बार चैम्पियन रह चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक को 2021 सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले रिटेन किया है। मॉर्गन की इंग्लैंड टीम के साथी टॉम बैंटन उन छह खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें दो बार के आईपीएल चैंपियन ने रिलीज कर दिया है।

Advertisement


Advertisement