Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल-2021 की नीलामी में होगा 292 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, करोड़ों की रकम लेकर मैदान में उतरेंगी 8 फ्रेंचाइजी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे। नीलामी तीन बजे से शुरू होगी। आईपीएल वेबसाइट की...

IANS News
By IANS News February 17, 2021 • 18:41 PM
Cricket Image for Fortune Of 292 Players Will Be Decided At Auction Of Indian Premier League 8 Franc
Cricket Image for Fortune Of 292 Players Will Be Decided At Auction Of Indian Premier League 8 Franc (IPL Auction (Image Source: Twitter))
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे। नीलामी तीन बजे से शुरू होगी।

आईपीएल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी के लिए करीब 1100 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से फाइनल लिस्ट में 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है। अब इन 292 खिलाड़ियों के लिए ही आठ फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगे।

Trending


इन 292 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही, इन 292 खिलाड़ियों में से 227 अनकैप्टड और 65 कैप्टड खिलाड़ी है।

आठ आईपीएल फ्रें चाइजी द्वारा 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। इनकी संख्या 22 है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम में केवल 12 खिलाड़ी हैं।

इन 292 खिलाड़ियों में से ऑस्ट्रेलिया के 35, न्यूजीलैंड के 20, वेस्टइंडीज के 19, इंग्लैंड के 17, दक्षिण अफ्रीका के 14, श्रीलंका के नौ, अफगानिस्तान के सात और नेपाल, यूएई तथा अमेरिका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

इस बार की नीलामी में दो भारतीय सहित 10 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। इनमें हरभजन सिंह, केदार जाधव, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड शामिल है। वहीं, 12 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये और 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है।

किंग्स इलेवन पंजाब की नीलामी में सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ प्रवेश करेगी। उसके बाद आरसीबी (35.90 करोड़ रुपये) का स्थान होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये शेष हैं।

राजस्थान रॉयल्स, जिसने संजू सैमसन को स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद कप्तान बनाया है, वे अपने तीन विदेशी स्लॉट को भरने का प्रयास करेंगे। इस टीम के पास 34.85 करोड़ रुपये का पर्स है।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement