Advertisement

WTC Final: बिना एक गेंद खेले खत्म हुआ चौथे दिन का खेल, बारिश ने किया रोमांचक मुकाबले का मजा खराब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद डाले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

Advertisement
Cricket Image for Fourth Days Play Ended Without Playing A Ball After Rain Spoiled The Fun Of Exciti
Cricket Image for Fourth Days Play Ended Without Playing A Ball After Rain Spoiled The Fun Of Exciti (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 22, 2021 • 03:03 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद डाले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

IANS News
By IANS News
June 22, 2021 • 03:03 PM

चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और और पहले सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया। इसके बाद बीच में बारिश कुछ देर के लिए रुकी, लेकिन एक बार फिर बारिश आई। पांच घंटे के इंतजार के बाद अंतत: दिन के खेल को समाप्त करना पड़ा।

Trending

पहले दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ा था, लेकिन फाइनल मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया था, जिस कारण अभी भी दो दिन का मुकाबला खेला जाना है।

तीसरे दिन रविवार को भी खराब रोशनी के कारण मुकाबला समय से पहले खत्म किया गया था। भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी थी और स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए थे। कीवी टीम भारत के स्कोर से अभी भी 116 रन पीछे चल रही है।

न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे 54 रन और टॉम लाथम 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे, जबकि कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा को अबतक एक-एक विकेट मिला है।

पांचवें दिन देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में कितना स्कोर बना पाती है, जबकि भारतीय गेंदबाजों पर कीवी टीम की पहली पारी को जल्द से जल्द समेटने की जिम्मेदारी होगी।

Advertisement

Advertisement