Advertisement

गांगुली ने भारत-आस्ट्रेलिया मुकाबलों को आक्रामक बनाया: जॉन हेस्टिंग्स

कोलकाता, 12 मार्च | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने शनिवार को कहा कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबलों को मैदान में आक्रामक रुख दिया। गांगुली 2000 से 2005 तक भारतीय

Advertisement
गांगुली ने भारत-आस्ट्रेलिया मुकाबलों को आक्रामक बनाया : हेस्टिंग्स
गांगुली ने भारत-आस्ट्रेलिया मुकाबलों को आक्रामक बनाया : हेस्टिंग्स ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 12, 2016 • 05:49 PM

कोलकाता, 12 मार्च | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने शनिवार को कहा कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबलों को मैदान में आक्रामक रुख दिया। गांगुली 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे थे और इस दौरान गाुंगली ने टीम को अंतिम गेंद तक लड़ना सिखाया। साथ ही साथ गांगुली ने कुछ ऐसी भी चालें चलीं, जिससे भारतीय क्रिकेट का बोलबाला बढ़ा।

ऐसी ही एक घटना आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान स्टीव वॉ को मैदान में टॉस के लिए इंतजार कराने की है।

हेस्टिंग्स ने कहा, "गांगुली के कप्तानी काल में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया। गांगुली ने ही भारत के लिए इसकी शुरुआत की थी।" हेस्टिंग्स ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें अपना खेल जुनून और आत्मविश्वास के साथ खेलती हैं। यही कारण है कि दोनों टीमें जब मैदान पर होती हैं तो एक बेहतरीन मैच होता है।

बकौल हेस्टिंग्स, "भारतीय टीम में आत्मविश्वास है। मैं भारत के साथ खेलते हुए नाराज नहीं होता या गुस्सा नहीं होता क्योंकि मैं मानता हूं कि भारतीय खिलाड़ी इस खेल को लेकर जुनूनी हैं। एक स्थान पर हम आईपीएल में दोस्त भी होते हैं और साथ-साथ खेलते हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 12, 2016 • 05:49 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement